
सरदारशहर एक्सप्रेस। लोकदेवता बाबा श्रीरामदेव जी के समाधि दिवस दशमी पर रेल कर्मचारियों ने सभी रेल यात्रियों को परसाद वितरण किया। शुक्रवार को प्रातः रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा आयोजित परसाद वितरण कार्यक्रम का समाजसेवी नेपाल प्रवासी ओमप्रकाश जोशी ने बाबा रामदेजी की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन कर दाल का हल्वा पकौडी का परसाद वितरण का शुभारंभ किया। स्टेशन अधीक्षक मोहनलाल सैनी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष रामदेवजी की दशमी पर रेल स्टाफ द्वारा आयोजित किया जाता है और सभी आने जाने वाले रेल यात्रियों को परसाद वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में बुकिंग पर्यवेक्षक रवि गुर्जर, आरक्षण पर्यवेक्षक दीपक गौतम, टीटीई राकेश कुमार, लोकोपायलेट प्रदीप कुमार, सहा.लोकौ पायलेट रोहिताश कुमार, सुभाष शर्मा, शक्ति सिंह, ज्योतिराव, कार्यक्रम प्रेरक हनुमान मल वर्मा, सांवरमल कम्मा, किसनलाल कम्मा, सोनू शर्मा, गिरधारीलाल, गोविंदराम, बबलु स्वामी, गोपाल, महावीर मोहता, हरी, सुरज पंवार, कानाराम प्रजापत, लालचंद सारण, प्रवीणकुमार, हनुमान चारण ने सहयोग किया।