
सरदारशहर एक्सप्रेस। शक्ति सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा विविध प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्देशक ओम सैनी, मनोज सैनी,श्यामलाल सैनी , रोहित सैनी प्राचार्या डॉ संपत बोहरा एवं प्रवक्ता भंवर लाल शर्मा ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में बोलते हुए महाविद्यालय के निर्देशक ओम जी सैनी ने बताया कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति, संस्कार एवं स्वाभिमान की प्रतीक है हमें बंधुत्व के आत्मीय ज्ञान से जोड़ती है।इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें सुलेख, निबंध एवं वर्तनी संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी नथूराम सारण, बाबूलाल,इमरती,उर्मिला शर्मा, मनीषा पारीक, राम रतन सारण,पूजा डूडी,माया पारीक, गोविंद प्रसाद मेघवाल, एवं योगेश्वरी जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।