सरदारशहर एक्सप्रेस। अवेध वसूली मामले में डीवाईएसपी को तत्काल प्रभाव से कल एपीओ कर दिया गया वही मामले में शामिल पार्षद मदन ओझा ने अपने खाते में और अपने किसी साथी के खाते में रुपए ट्रांफर करवाए जानकारी देते हुए अमन जाट पुत्र रतन सिंह निवासी गांव धनोरा, जिला रेवाडी ने बताया की दोस्त गोरधन निवासी गुसाईसर जिला बीकानेर राजस्थान के यह हनुमान जी के रोट में दिनांक 16.09.2024 को शामिल होने के लिए जा रहे थे जो हनुमान जी का रोट दिनांक 17.09.2024 मंगलवार का था।

जैसे ही में अपनी गाडी को लेकर टीडीयासर दूल टैक्स पर पहुंचे जो हमारी पांच गाडीयां थी जो टूल टैक्स वालो ने हमारी चार गाडीयो में फास्ट टैक था व एक गाडी में नहीं था। जिसके दूल टैक्स वालो ने डबल पैसे गागें जो हम अपनी पांच गाडीयो को लेकर अगले दूल टैक्स लक्खातर पर पहुंचे तो हमारी गाठीयों के इंट पत्थर मारे तथा गाडीयों के शीशे तोड दिये हम अपनी गाडीयों को डर की वजह से वापिस मोड लिए और दूल टैक्स से कालू गांव की तरफ चल दिए उस रास्ते पर पुलिस की गाडीया आ गई और हमारी पांचो गाडियों को रुकवा लिया और हमारी पांचों गाड़ियों की व हमारी तलाशी थाना प्रबन्धक ने ली जो हमारी गाडीयों में व हमारे पास कुछ नहीं मिला। थाना प्रबन्धक ने कहा कि ये सभी निर्दोष है, इनको छोड दो फिर रामनिवास एएस आई व अनिल डी एस पी ने जबरदस्ती हमारी पांचो गाडियों को थाने ले जाने के लिए कहा जो जबरदस्ती हमें थाने में ले गए तथा इसी दौरान उक्त उप-पुलिस अधीक्षक और दोषीयान ने हमें डराया धमकाया, कमरे में बंद कर दिया तथा एक एक-एक आदमी को पीछे ले गए हमारे कपड़े उत्तरया दिए और नंगा कर दिया व मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। इसी दौरान थाने में एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को पार्षद बताते हुए अपना नाम मदन लाल बताया। हमने मदनलाल को अपनी आप बीती सारी बात बताई जिस पर मदनलाल ने कहा कि उप पुलिस अधीक्षक मेरा जानकार है मैं तुम्हें छुडवा दूंगा उसके थोडी देर बाद मदनलाल मुझे बुलाकर ले गया और उप-पुलिस अधीक्षक अनिल महेश्वरी के पास ले गया और वहां उप-पुलिस अधीक्षक अनिल महेश्वरी ने मेरे से 7,50,000/-रूपये की मांग की तब हमने ने 1,00,000/- रूपये नकद और उप-पुलिस अधीक्षक अनिल महेश्वरी को मदनलाल के सामने दिए और उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकाया पैसे मदनलाल जो खाता नम्बर दे उसमें फोन पे पर डलवा दो उसके बाद तुम्हे छोड दिया जायेगा। जिस पर अमन जाट के खाता से 2,00,000/- रूपये व साथियों यानि दोस्त अरविन्द कुमार निवासी कुमरोधा जिला रेवाडी से 1,00,000/- रूपये, 49,000/- रूपये प्रवीन यादव निवासी गोकलगढ़ जिला रेवाडी 50,000/-रुपये गोरधन निवासी गुसाईसर जिला बीकानेर राजस्थान से डलवाए इसी प्रकार दोवीयान की ज्यादती की वजह से भतीजे ने अपने दोस्तो से 1,00,000/-रूपये डलवा दिए जिसकी तमाम डिटेल इस दरख्यास्त के साथ सलग्न है। जो उक्त ट्रांजेक्शन रात्रि 11 बजे से 12 बजे के बीच में हुई। यह कि उपरोक्त रकम में से 4,50,000/- रूपये सुरेन्द्र कुमार के खाते में व 50,000/-रूपये मदन लाल ओझा के खाते में डलवाए। तथा साथियों को थाने में पांच घन्टे तक बंधक बनाए रखा और डराया धमकाया तथा जबरदस्ती भयभीत करके उक्त 5,99,000/- रुपये हाँसिल किए और हमें रात को एक बजे थाने से छोड़ा गया। अमन जाट हरियाणा ने पूरी जानकारी दी और दोषीयान के खिलाफ विभागीय उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे तथा मेरे 5,99,000/- रूपये दोषीयान से दिलाए जावे।आपको बता दे की पार्षद मदनलाल ओझा सरदारशहर नगर मंडल अध्यक्ष के पद पर थे उन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है