
सरदारशहर एक्सप्रेस। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन परशुराम रक्षक दल के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें श्री डूंगरगढ़ में पिछली 17 तारीख को हुई वारदात में दो विप्र युवतियों के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने एवं पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम संरक्षक नारायण चंद नाथोलिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। तहसील अध्यक्ष भरत गौड़ ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ सड़क दुखांतिका के सात दिवस बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा तमाम सबूत उपलब्ध होते हुए भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और न ही कोई कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में क्षेत्र के संपूर्ण विप्र समाज में रोष व्याप्त है, इसलिए आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम दोषियों को गिरफ्तार करने, कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तहसीलदार सरदारशहर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा, तहसील महामंत्री अशोक पारीक, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप झिकनाडिया, प्रदीप पांडिया, अमित शर्मा, किशन बोहरा, मुरली बोचीवाल, ताराचंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहे।