सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर में आगामी दशहरा पर्व के अवसर पर स्थानीय सामाजिक संगठन सरदारशहर एकता मंच के प्रथम स्थापना दिवस पर सेठ मूलचंद विकासकुमार विनीत कुमार मालू के सौजन्य से प्रथम सरदारशहर उत्सव का आयोजन ताल मैदान में किया जाएगा । इस आयोजन की रूपरेखा निर्माण हेतु शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक बाबू शोभाचन्द जम्मड भवन में एडवोकेट माणक चंद भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे श्री लोकरंजन परिषद , ताल ट्रस्ट , बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था , कर्मभूमि सेवा संस्थान , युवा शक्ति मंच एवम सरदारशहर एकता मंच से जुड़े सदस्यों ने भाग लेकर अपने विचार रखे । आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए एकता मंच अध्यक्ष जितेंद्र राजवी ने बताया कि प्रथम बार आयोजित होने वाले इस सरदारशहर उत्सव में विशाल मनोरंजन मेला , भव्य रामलीला मंचन ,लगभग 100 फ़ीट से ऊँचे रावण , मेघनाद एवम कुम्भकरण के पुतलों के अलावा स्वर्णिम लंका का दहन , सम्पूर्ण ताल मैदान की भव्य सजावट , ओपन महिला – पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता , ऊंटों , घोड़ी द्वारा मनोरम करतब , विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य , चंग , बेंड प्रतियोगिता ,,घूमर एवम गरबा , कालबेलिया नृत्य , 1600 मीटर दौड़ , साइकिल रेस , मटका , चम्मच दौड़ , चित्रकला एवम मेहंदी प्रतियोगिता सहित अनेक पारंपरिक एवम रोचक खेल प्रमुख आकर्षण होंगे एवम प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों के सदस्यों को अलग – अलग दायित्व सौंपे गए । इस अवसर पर शोभाकांत स्वामी , महावीर प्रसाद माली , आचार्य डॉ बालकृष्ण कौशिक , शम्भूदयाल पारीक , गौरीशंकर कंदोई , , मुखराम नाथोलिया , डॉ दिलीप चौधरी ,राजेश पारीक, फ़ारूक़ ज्यांनमोहमद,ओमप्रकाश तिवाड़ी , रामलाल सुथार , अभिषेक पारीक , राकेश क़िलानियाँ , सुधीश गौड़ , प्रभाकर चतुर्वेदी ,पेंटर विनोद महर्षि , नंदलाल प्रजापत , ओम प्रकाश सोनी , बुद्धमल जांगिड़ , भंवरलाल धूत , दिनेश पाण्डिया,श्याम लाल सैनी, आंनद देरासरी ,अमित पारीक, संजय दुगड़ , भंवरलाल सोनी , भरत गौड़ ,श्रीमती इंदुबाला,प्रमोद जोशी, वर्मा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक सम्पत राम जांगिड़ ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया ।