
सरदारशहर एक्सप्रेस। श्री हरि ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन द्वारा World Pharmacist Day मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरि फॉर्मेसी कॉलेज के छात्रों व तुलसी देवी मांगीलाल हॉस्पिटल के स्टाफ सदस्यों द्वारा गणेश मंदिर ताल मैदान से कृष्णा बस स्टेण्ड तक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसको तहसीलदार रतनलाल मीणा, श्री हरि शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक मांगीलाल शर्मा, सचिव डॉ. पवन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा व व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवभगवान सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री हरि फॉर्मेसी कॉलेज के Vice Principal नवीन कुमावत ने Pharmacist की भूमिका पर प्रकाश डाला। तथा इस दौरान श्री हरि शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. विश्वेश्वर शर्मा तथा श्री हरि प्राइवेट I.T.I के प्राचार्य मोहित त्रिपाठी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।