
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर एकता मंच के प्रथम स्थापना वर्ष के उपलक्ष में आयोजित सरदारशहर उत्सव के तहत स्थानीय ताल मैदान में श्री लोकरंजन परिषद कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला में तृतीय दिवस भगवान श्री राम की मंगल आरती के पश्चात रामलीला का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात देव सभा, मंथरा की मति परिवर्तन, मंथरा कैकेई संवाद, दशरथ कैकेई संवाद, राम बनवास जैसे दृश्यों का जीवंत मंचन किया गया। दशरथ कैकई संवाद एवम राम वनगमन के दृश्य देखकर दर्शक भावविभोर से गए। सेठ श्री मूलचंद विकासकुमार विनीतकुमार मालू के सौजन्य से आयोजित इस रामलीला के प्रारंभ में जितेंद्र राजवी, संपत जांगिड़, शोभाकांत स्वामी, गिरधारी पारीक, शंकर प्रेमानी, महावीर माली, ओम तिवाड़ी, अभिषेक पारीक, माणक भाटी, निखिल, बाबूलाल प्रजापत, नंदलाल प्रजापत, प्रकाश माली, श्री चंद्र नोलखा, राजेंद्र आंचलिया एवं शहर के अनेक गणमान्यजनों ने श्रीराम दरबार की आरती उतारी।
पार्श्व गायक डॉ बालकृष्ण कौशिक द्वारा प्रस्तुत रामायण चौपाइयों ने भक्तिधारा सी प्रवाहित कर दी । रामलीला कलाकारों का निर्देशन ओमप्रकाश सोनी, प्रमोद जोशी ने किया जबकि मंच व्यवस्थाएं नारायण सैनी द्वारा निर्वाहन की गई । लोकरंजन परिषद मंत्री शम्भूदयाल पारीक ने आगन्तुको का अभिनंदन किया ।