
सरदारशहर एक्सप्रेस। विश्व हिंदू परिषद द्वारा दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कन्या भोजन का आयोजन मातृशक्ति संयोजिका प्रीति जी सैनी, निधि जी भोजक, कृष्णा जी सोनी और सुलोचना शर्मा के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में रानी दुर्गावती और अहिल्याबाई होलकर के योगदान को याद करते हुए बबीता जी और किरण कंवर ने उद्बोधन मैं माताओ और बहनों को मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी से जुड़ने वह सेवा और संस्कार में अहम भूमिका निभाये। दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन और मातृशक्ति द्वारा कन्या पूजन का आयोजन किया।सुभाष बस्ती के बाल तरुण स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया। मां दुर्गा की आरती और भजनों का भी आयोजन किया गया।
पूजा जी भोजक और कौशल्या जी सैनी पिंकी,मीरा,कमला जी ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस आयोजन में 300 बच्चों का कन्या पूजन हुआ और 50 मातृशक्ति और 50 दुर्गा वाहिनी की बहनों ने मिलकर कुल 500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की। कार्यक्रम में उपस्थित सुभाष बस्ती की माताओ और बहनों ने खाना बनाने से लेकर पूरी व्यवस्था तक सभी कार्यों में स्वेच्छा से भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता से स्पष्ट है कि सामुदायिक सहयोग और धार्मिक भावना हमारे समाज को और मजबूत बनाती है।