सरदारशहर एक्सप्रेस। तहसील के गांव मेहरासर चाचेरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पण्डित सत्यनारायण जी पारीक ने कथा प्रसंग में भक्त प्रहलाद की भक्ति द्वारा श्री नरसिंह भगवान की प्राप्ति और राक्षस हिरणकश्यप के वध की कथा बताई। चार वर्ण व्यवस्था के नियम और कर्तव्य के बारे में बताया। कथा आयोजक बृजलाल पांडिया ने आए हुवे अथितियों का आभार प्रकट करते हुए श्रीराधाकृष्ण की प्रतिमा और दुप्पटे से स्वागत किया। कथा में पूर्व बीडीओ दुर्गाराम पारीक, सांवरमल, रामनिवास,दीनदयाल, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के घनश्याम बिड़ला, प्रकाश sbi bank, पं शिवकान्त पारीक, गिरधारी,विकास सहित अनेक महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।