
सरदारशहर एक्सप्रेस। गांव मेहरासर चाचेरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस की कथा में कथाव्यास पण्डित सत्यनारायण पारीक ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा बताते हुए कहा कि युग युग में धर्म की मर्यादा स्थापना हेतु भगवान अवतार लेते हैं। भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग आदि की झांकियां और उत्सव बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया। कथा में जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, रीटा बीडीओ दुर्गाराम पारीक, धर्मचंद कठोतिया दिल्ली, सतीश पारीक रतनगढ़, एड संतोष पारीक, रामनिवास जोशी, गोविंद तिवाड़ी,गजानंद व्यास, श्री किशन पांडिया, सुखदेव व्यास,सहित राजलदेसर, कितासर,खाजूवाला,गोगासर, राणासर सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।