सरदारशहर एक्सप्रेस। शाकम्भरी विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एस.वी.पी इंग्लिश एकेडमी में आज “दीपोत्सव” कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने दीपक सजाओ और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दीपक सजाओ प्रतियोगिता में अन्वी सिंह और मानवी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही। कोमल चारण और अंजलि चारण संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही । मालविका, प्राची, रिद्धि और मानवी भाटी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने कहा कि दीपावली सभी के लिए मंगलमय हो। आप अपनी और पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए बड़ों की देख–रेख में ही दीपावली का आनंद लें। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से “एक दीपक ज्ञान का” के तहत दीप प्रज्ज्वलित कर संकल्प लिया, कि हमारे अंदर अहंकार और अज्ञानता के अंधकार नष्ट हो और ज्ञान का प्रकाश फैले। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार सिंह और दिव्या गौड़ ने किया।