सरदारशहर एक्सप्रेस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरदारशहर नगर की दयानन्द, केशव व प्रताप बस्ती में शताब्दी वर्ष के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक शिव बाड़ी स्थित दयानन्द शाखा स्थल से प्रारंभ होकर सलामपुरिया कुआं, गणेश मंदिर, बालाजी सुपर मार्केट , देव अपार्टमेंट, सूर्य मंदिर, प्रजापति चौक, विजय पैलेस से होते हुए संतोषी माता मंदिर के पास केशव शाखा स्थल पहुंचे। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा और भारत माता की जय के घोष के साथ स्वागत किया गया। पथ संचलन में जिला सह कार्यवाह रामकिशन प्रजापत सहित बस्ती के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।