
सरदारशहर एक्सप्रेस। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने व सीएल ग्रुप के सदस्यों ने आज विधायक अनिल शर्मा का जन्म दिवस नंदलाल विकलांग गौशाला में गायों को गुड़, लापसी खिलाकर व केक काटकर मनाया, नगर अध्यक्ष महावीर माली ने बताया कि ये कार्यक्रम सीएल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया है। साथ ही एक पिकअप चारा भी नंदलाल विकलांग गौशाला में सीएल ग्रुप द्वार दिया, सीएल ग्रुप के सदस्यों ने विधायक को माला व केक खिलाकर जन्म दिवस की शुभकामना दी। विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चंपालाल राकसिया, रामप्रसाद बोहरा, ओमकार बाली, ओमप्रकाश मेघवाल, हरलाल बेनीवाल, अशोक महर्षि, विष्णु गौड़, तरुण तिवाड़ी, रविकांत सैनी, संजय दीक्षित, अशोक मेहरा, पवन पारीक, सोनू सोनी, मुरली पारीक, सुरेन्द्र पारीक, राजू पारीक, नंदलाल प्रजापत, महावीर प्रजापत, ओमप्रकाश नाई उप नेता प्रतिपक्ष, रोहिताश मीणा, नरेश चारण, भवानी बोहरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।