
सरदारशहर एक्सप्रेस। आज एसवीपी इंग्लिश एकेडमी के द्वारा विद्यार्थियों को गौशाला का भ्रमण कराया, जहां अध्यापकों व बच्चों ने गायों को गुड़, रोटी, केले आदि खिलाकर आनंद का अनुभव किया। एक साथ इतनी सारी गायों को देखकर बच्चे बहुत खुश हुए। गौशाला के पदाधिकारियों ने बच्चों को गौशाला से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। संस्था प्रभारी आलोक सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में गायों के सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक महत्व को समझाया एवं बताया कि बच्चों में गौ सेवा एवं भारतीय संस्कृति के अनुसरण के संस्कार विकसित करने की दिशा में यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसके तहत बच्चों को गौशाला का भ्रमण करवा कर गायों के महत्व एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताया जाता है ।
गौ सेवक अरविंद चोटिया ने गौशाला भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं व्यवस्था संबंधी विभिन्न जानकारियां दी। विद्यार्थियों के अनुशासन को देखकर गौशाला के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय स्टाफ सदस्यों की सराहना की गई।