
सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय टाटियां कुआं के पास स्थित पंडित चतुर्थीलाल गिरीशकुमार लाटा श्री श्याम कृपा भवन में शनिवार रात्रि विशाल श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम दिवाने संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित कीर्तन का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाकर इत्र व फूलों की वर्षा की गई। इस विशाल कीर्तन में भक्त हिम्मतसिंह राजवी ने भजन अपने दिल का हाल में तो सुनवाहन आया हां मैं म्हारे श्याम न रिझावन आया हा की शान्दार प्रस्तुति दी।भक्त बनवारीलाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है जरूर, राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन में भक्त गिरीश लाटा द्वारा आए हुए भक्तों पर पुष्प व इत्र वर्षा कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर महावीरप्रसाद, निरंजनकुमार,नारायण, वैशम्पायन, अभिमन्यु, दिनदयाल, चंद्रप्रकाश लाटा ने आगंतुओं का प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। कीर्तन में डॉ अमित शर्मा , अजीत कंदोई, श्यामसुंदर नाई,ओमप्रकाश सोनी,पवन,छोटू लाल रोड़ा, पार्षद लालबहादुर सेवदा, नरेंद्र पिंटू नाई, संजय सेन, नोरतन कांटा ,राजकुमार बढाढरा, पवन, आलोक महर्षि, बजरंगलाल शर्मा, छत्रमोहन सहित सैकड़ों भक्तों ने कीर्तन में बाबा का गुणगान किया।