सरदारशहर एक्सप्रेस! प्राणनाथ हॉस्पिटल, गांधी विद्या मंदिर, सरदारशहर एवं तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आगामी अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर 13 अप्रैल 2025, रविवार को आयोजित होने वाली विशाल मैराथन दौड़ की तैयारीयों के संबंध में बैठक IGH हॉल, गांधी विद्या मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गांधी विद्या मंदिर संस्थान के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ ने की। दूगड़ ने बताया कि यह मैराथन दौड़ समाज में नेत्रदान जन जागृति के उद्देश्य के लिए आयोजित की जा रही है, यह मैराथन नेहरू पार्क, ताल मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य रास्तों से होती हुई प्राणनाथ हॉस्पिटल पर पूर्ण होगी, तथा इस मैराथन में हजारों प्रतिभागीयों तथा समाज के बड़े बुजुर्ग सहित सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष हिस्सा लेंगे। मैराथन के लिए प्रेरणा मंच अध्यक्ष हंसराज सिद्ध ने मीडिया के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से यह निवेदन किया है कि इस नेक उद्देश्य के लिए आयोजित इस मैराथन में अधिक से अधिक हिस्सा लें।
मैराथन में जिले भर के अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी तथा संस्थाएं शामिल होंगी। बैठक में संजय प्रजापत, लोकेश सेठिया, अयूब खान, गणेश दास स्वामी, मनोज शर्मा, संदीप सैनी, जितेंद्र सैनी, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र पारीक, कपिल सैनी आदि कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।