
सरदारशहर एक्सप्रेस। श्री भारतीय आदर्श विधापीठ स्कूल व श्री आदर्श क्रिएटिव स्कूल के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आज घोषित उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय के विधार्थियो ने 97.80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बनाया कीर्तिमान। जिसमें स्कूल के विज्ञान वर्ग के विधार्थियो 97.80 रिद्धि स्वामी पुत्री मनोज कुमार , 96.80 नरेश सैनी पुत्र संतोष कुमार, 96.40 हड़मान पुत्र अमराराम सारण, 96.20 ममता सिहाग पुत्री रणजीत सिहाग, 95.80 अभिलाषा जाखड़ पुत्री रामचंद्र जी, 95.80 नवीन सोनी पुत्र रविशंकर, 95.40 प्रहलाद कटारिया पुत्र हनुमानाराम, 95.40 हरीश सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, 95.20 विकास कुमार पुत्र हेमराम जाट, 95.20 मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद फारूक, 95.20 प्रियंका पुत्री रामनिवास, 95.00 कृष्ण सिद्ध पुत्र माँगनाथ व 95.00 ऋतू पारीक पुत्री रामदेव पारीक व कला संकाय में 95.80 गिरिजा जोशी पुत्री संदीप जोशी, 95.60 अर्पणा राठौर पुत्री किशोर सिंह , 95.40 महिमा चौधरी पुत्री रमेश कुमार ने अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय परिवार द्वारा विधार्थियो व अभिभावकों को साफा व माला पहना कर ग़ुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। भारी संख्या में समारोह में मौजूद ग्रामीण व शहर से पधारे गणमान्य जनों ने विधार्थियो व विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनायें प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधेश्याम बढ़ाढरा ने बताया कि यह एक अनूठी उपलब्धि है। सचिव राधा लाटा ने आदर्श प्रतिभाओं को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई देते हुए आदर्श टेस्ट सीरीज ,आदर्श महासंग्राम , स्टॉफ की कड़ी मेहनत ,अभिभावकों का विद्यालय प्रशासन के प्रति सकारात्मक सहयोग तथा विद्यार्थियो के नियमित अध्ययन को इस सफलता का श्रेय दिया । समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने आदर्श को शहर का गौरव बताया । अनेक विद्यार्थियो ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में सुशील गोस्वामी, शिवरतन पारीक, व सभी आदर्श टीम उपस्थित रही। संचालन अभिमन्यु लाटा ने किया।