सरदारशहर एक्सप्रेस। भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान, सावर के नवनिर्मित भवन का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि सीबीईओ अशोक कुमार पारीक व एसएसपी संभाग प्रभारी भरत गौड, एसीबीईओ बाबूलाल शर्मा, अजीतसिंह (सरपंच), रामेश्वरलाल सिहाग व गाँव के गणमान्य लोगों के कर कमलों से हुआ। इस समारोह में अशोक कुमार पारीक ने बच्चों के सर्वांगीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण पर बल दिया। “जल का करो सम्मान, जीवन का रखो ध्यान” व “जल ही जीवन” श्लोगन के साथ गाँव के लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित कर शपथ दिलाई। आज पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर ‘अशोक’ का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया। विशिष्ट अतिथि भरत गौड व बाबूलाल शर्मा शिक्षा, खेल, संस्कार पर अपने विचार प्रकट किए। ” शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वो उतना ही दहाडेगा ।” अम्बेडकर के इस वक्त्व्य के साथ बच्चों को सोशल मिडिया से दूर रहने का संदेश दिया। उद्‌घाटन के इस समारोह में बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालय संचालक विनोद जांगिड़, भंवर लाल प्रजापत, महेंद्र सिंधडिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालक शंकर लाल बुडानिया ने किया।