सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर की उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर एवं सेवा भारती समिति, सरदारशहर द्वारा बाबू शोभाचंद जम्मड भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर प्रांत के प्रांत सह संघचालक हेमंत सेठिया, छगनलाल सेवदा, शीतल चौधरी, अभिलाषा सैनी, अनुराधा स्वामी व संदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्य श्री राम सिंह शेखावत ने मंच का परिचय करवाया ।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मटकी फोड़ प्रदर्शन व सेवा भारती द्वारा आयोजित कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार तथा सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। सेवा भारती के कार्यकर्ता राकेश इंदौरिया, नरेन्द्र सेवदा, राकेश सोनगरा आदि उपस्थित रहे । विद्यालय में 2023–24 में कक्षा दशमी, अष्टमी और पंचमी में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले भैया–बहिनों एवं सरकारी सेवा और उत्कृष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनिता शर्मा, कांता देवी, डॉ. बनवारी लाल सेवदा, पवन सैनी, मदन ओझा, अशोक कसेरा, मुकेश सैनी, दीपचंद बिहानी, कमल ओझा, सर्वेशदत्त गौड़, गौरव सेठिया और विद्यालय के आचार्य – आचार्या उपस्थित थे। विद्यालय के संरक्षक छगनलाल सेवदा ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी मनोज खेड़ीवाल द्वारा किया गया।