सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामसीसर चैनानियां मे शनिवार को स्वर्गीय गोवर्धन भांभू की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके पश्चात स्वर्गीय गोवर्धन भांभू की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर डीवाईएसपी राजस्थान पुलिस अनिल माहेश्वरी ,पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ,सभापति राजकरण चौधरी, नेता प्रतिपक्ष नगरपरिषद सरदारशहर राजेश पारीक, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, डेयरी अध्यक्ष लालचंद मूड ,ईश्वर डूडी ,ताराचंद सारण, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील मिश्रा, हीरालाल बेनीवाल , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रतनगढ़ लिट्टू कल्पना कांत ,भरत शर्मा ,कामरेड छगन चौधरी, कृषि मंडी अध्यक्ष इंद्राज सारण ,भीम बेनीवाल ,नरेंद्र राजपुरोहित ,विकास रिणवा ,प्रशांत चाहर, देवीलाल भाकर,पंचायत समिति सदस्य सहीराम सारण,सरपंच प्रतिनिधि रजीराम मेघवाल , उप सरपंच विजय सारण,जेठाराम अडमालसर ने मां सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर डीवाईएसपी अनिल माहेश्वरी ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान करने से जीवन का परिष्कार होता है और हम मानवता के हित यदि रक्तदान करते हैं तो हम एक नवीन जीवन प्रदान करते हैं अतः युवाओं को बढ़-चढ़कर के रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भांभू परिवार को बधाई देते हुए रक्तदान की महता को बताया । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने भांभू परिवार प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में रक्त दान शिविर का आयोजन होना किसी क्रांति से कम नहीं है सभापति राजकरण चौधरी ने जीवन रक्षक की उपाधि देते हुए रक्त दाताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक ने कहा कि रक्त दान शिविर में महिलाओं की बढ़ती संख्या काबिल ए तारीफ है।इस अवसर पर उमाराम भांभू,हीरा राम भांभू, बीर बल राम भांभू,राम चंद्र भांभू,शिवकरण भांभू,लाल चंद भांभू,मुन्नी राम भांभू ,शिव भगवान भांभू,महेंद्र भांभू,महावीर पटवारी,श्रवण दास स्वामी,शैतान सिंह,कालू राम मेघवाल,पंकज सारण,मदन सारण ,सोनू सोनी ,कमल साहू सहित समस्त ग्राम वासियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक मोहर सिंह रामसीसर ने बताया कि बिकाना बल्ड बैंक बीकानेर एवम शेखावाटी बल्ड बैंक चूरू की टीम द्वारा आज के कार्यक्रम में 152 यूनिट बल्ड संग्रहण किया गया।कार्यक्रम संरक्षक प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।