
सरदारशहर एक्सप्रेस। पुलिस थाना भानीपुरा सरदारशहर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया हमारी धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए भानीपुरा पुलिस थाना अधिकारी श्रीमान राय सिंह जी सुथार के सानिध्य का यह छोटा शानदार प्रयास रखा गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान राजेन्द्र राठोड़ (पुर्व मंत्री राजस्थान सरकार हर गरीब की आवाज )पधार कर अभियान की शुरुआत की साथ में एडीशनल एसपी श्रीमान लोकेन्द्र जी दादरवाल एसडीएम मीनू जी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन, सीओ श्रीमान अनिल महेश्वरी सरदारशहर थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज भानीपुरा मंडल के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस इस अभियान में शामिल होने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ और थाना अधिकारी रायसिंह जी के आदेशानुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और भाई खीवाराम ने कार्यक्रम का संचालन किया पुरी भानीपुरा टीम को इस शानदार अभियान के लिए दिल से सैल्यूट