सरदारशहर एक्सप्रेस 9 जुलाई 2023। तहसील के गांव भोजरासर में शनिवार शाम को अचानक पुराना मकान ढहने से पास में काम कर रही 41 वर्षीय महिला मकान के नीचे दब गई, परिजनों ने तुरंत घायल मलबे के नीचे दबी महिला को निकाला और राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,रात्रि में महिला के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, हादसे की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कस्वा ने रविवार को परिजनों की रिपोर्ट पर परिजनों की मौजूदगी में मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कस्वा ने बताया कि भोजरासर निवासी हेतराम पुत्र कालूराम सिंवर ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार देर शाम को मेरे छोटे भाई की पत्नी 41 वर्षीय सुरता देवी पत्नी गिरधारीलाल अपने घर के मकान के पास काम कर रही थी, तभी मकान ढह क सुरता देवी के ऊपर गिर गया और सीतादेवी नीचे दब गई।