सरदारशहर एक्सप्रेस 26 मई 2023। भारतीय आदर्श विद्यापीठ व आदर्श क्रिएटिव स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर सेकेंडरी बोर्ड कला वर्ग के टॉपर्स आदर्श सितारों को मिठाई खिला कर माला व साफा पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टॉपर अमन सैनी 95.40%, कपिलदेव शर्मा 94.80%, पूजा पारीक 93.20%, दिव्या जोशी 93%, चारु वर्मा 92.80%, अंजली सैनी 92%, पूजा डूडी 91.40%, आरती स्वामी 91.20%, कँचन मटोरिया 91.20, कृष्ण कुमार 91%, सरोज कंस्वा 91%, अनिशा पारीक 90.80%, भावना स्वामी 90.80%, सुनीता मूंड 90.60%, करुणा पारीक 90.40%, मोहित प्रजापत 90.20% सहित 80% से अधिक अंक वाली 59 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गुरुसिंन कौर को अंग्रेजी में 100 अंक, कँचन मटोरिया व कपिल देव शर्मा को भूगोल में 100 अंक, अमन सैनी को इतिहास में 99 अंक, आरती स्वामी को राजनीति विज्ञान में 96 अंक, कृष्णकुमार, सरोज कंस्वा, सुनीता मुंड को ड्राइंग में 98 अंक, चारु वर्मा को अंग्रेजी साहित्य में सर्वाधिक अंक आने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, गुरुजनों के कड़े परिश्रम, आदर्श टेस्ट सीरीज व आदर्श महासंग्राम को दिया। प्रधानाचार्य राधेश्याम बढाढ़रा ने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए टीम आदर्श, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय के कला वर्ग के 16 विद्यार्थियों का 90 % से अधिक अंक तहसील में सर्वाधिक है विद्यालय का संख्यात्मक व गुणात्मक परीक्षा परिणाम नव प्रेरणादायक है। सचिव राधा लाटा ने विद्यालय स्थापना से तीनो संकाय का परीक्षा परिणाम अनवरत राज्य स्तर पर टॉप स्तर का रहने की परम्परा को सराहनीय बताया। इसी कड़ी में आदर्श पार्थ क्रिएटिव इंस्टिट्यूट की स्थापना को मील का पत्थर बताया। उन्होंने 2030 तक आदर्श इंस्टिट्यूट से बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी बनाने का लक्ष्य रखा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गुरुजन, गणमान्य जन व विद्यार्थी उपस्थित थे।