
सरदारशहर एक्सप्रेस 13 मई 2023। सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव आसासर में 11000 केवी का तार एलटी लाइन के टच होने से घर के फ्रिज में करंट आ गया 25 साल की सुनीता मेघवाल फ्रिज से ठंडा पानी लेने के लिए फ्रीज खोला तब करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई । पंचायत समिति सदस्य इंदर सिंह शेखावत ने झूलते तारों का मुद्दा कई बार साधारण सभा में उठाने के बावजूद भी किसी प्रकार कोई सुनाई नहीं हुई थी। पिछले 12 दिनों में आसासर में 3 मौत हो चुकी है