सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) के जिला अध्यक्ष भरत गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीआई के प्रदेश महामंत्री कुलदीप शर्मा की अभिशंषा और प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव के निर्देशानुसार अभिषेक पारीक को सीसीआई की सरदारशहर तहसील शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

गौड़ ने बताया कि पारीक की नियुक्ति से तहसील में उपभोक्ता संरक्षण आंदोलन और सीसीआई के कार्यों को प्रगति मिलेगी।

पारीक की नियुक्ति पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस नियुक्ति के लिए जिला अध्यक्ष भरत गौड़ का आभार व्यक्त किया और पारीक को बधाई दी।

इस अवसर पर बधाई देने वालों में एडवोकेट माणक चंद भाटी, संदीप भोजक, लोकरंजन परिषद से शंकर सिन्धी, ताल ट्रस्ट के संयोजक शोभाकात स्वामी, पारीक मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष शम्भु दयाल पांडिया, स्काउट गाइड संघ के बाबूलाल स्वामी, एसबीआई शाखा प्रबंधक बसंत पुरोहित, शाखा प्रबंधक पवन सैनी, शाखा प्रबंधक नरेंद्र सिंह, यूएफबीयू प्रतिनिधि, युवा शक्ति मंच के मदन लाल बोहरा,कमल शर्मा, संजय कुमार, शीशपाल तेतरवाल, श्याम सुन्दर राजपुरोहित, स्टेट बैंक एम्पलाइज यूनियन के सचिव अजय शर्मा,रवीश सुथार, सुरेंद्र सेन, रामनिवास , सुनील सैनी राजस्थान ब्राह्मण महासभा के विष्णु गौड़, वासुदेव शर्मा शिक्षक संघ राष्ट्रीय के विकास पारीक, विप्र फाउंडेशन से सुनील मिश्रा,भरत शर्मा निजी विधालय संघ के रमाकांत शर्मा, माणकचंद शर्मा, हरीश शर्मा, सुनील प्रजापत, डीजे ऐशोशिएसशन अध्यक्ष मनोहर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।