रामगढिया हॉस्पिटल के पास हुआ हादसा: मेगा हाइवे पर निजी बस और ट्रक की हुई भिड़ंत, हादसे में बस सवार 11 जने हुए घायल

सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। रामगढिया हॉस्पिटल के पास मेगा हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक व निजी बस की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार 11 जने घायल हो गए। दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत होने से मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों ने बस में सवार घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस, श्रीनाथ सेवा वाहिनी एम्बुलेंस और निजी वाहनो के सहयोग से राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकितसकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। वहीं एक गंभीर घायल 40 वर्षीय देवीलाल को को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बस में सवार बुकनसर निवासी 40 वर्षीय देवीलाल पुत्र करणाराम, पिचकराई ताल निवासी 50 वर्षीय रणवीर पुत्र मामराज, सावर निवासी 36 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह, पिचकराई ताल निवासी 50 वर्षीय हरीराम पुत्र मोहनलाल, 42 वर्षीय महेश पुत्र बीरबल राम, 60 वर्षीय परमाराम पुत्र परतूराम, 13 वर्षीय कृष्ण पुत्र राजूराम, 60 वर्षीय परमेश्वरी पत्नी रामचंद्र, 15 वर्षीय कृष्णा पुत्री रामकुमार, 41 वर्षीय रामस्वरूप और 64 वर्षीय हंसराजसिंह घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर राजकीय अस्पताल में घायलों का उपचार करवाया। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही बस व सरदारशहर की तरफ से जा रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार 11 जने घायल हो गए।

Contact for Ads - Sardarshahar Express