वीडियो

सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर में चाइनीज मांझे की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के रंग अब दिखते नजर आ रहे हैं आज प्रशासन की ओर से बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमे चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे व्यापारी की दुकान में छापा मार कर चाइनीज मांझे से भरे 4 कार्टून बरामद किए।

सभापति राजकरण चौधरी ने कहा की पिछले दिनों विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, नगरपरिषद प्रशासन को साथ लेकर चाइनीज मांझे के खिलाफ एक अभियान चलाने हेतु प्रशासन को चेताया था जिसका असर आप देख रहे हैं। सभापति चौधरी ने कहा की हमने एक टीम का गठन किया है जिसको साथ लेकर आज चार कार्टून चाइनीज मांझे के पकड़े है ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक पारीक ने सभापति का आभार व्यक्त करते हुए कहा की और पतंग बाजी करना कोई गलत नही है पर चाइनीज मांझे का उपयोग ना कर के साधारण डोर से पतंग उड़ाया जाए तो पक्षि जन हानि से बच सकते है इस मौके पर विप्र फाउंडेशन सरदारशहर के अशोक पारीक,वरुण शर्मा, भरत शर्मा, नारायण नथोलिया, अशोक गौरीशंकर पारीक, शिवा सैनी , कैलाश माटोलिया आदि मौजूद रहे।