सरदारशहर एक्सप्रेस। विश्व पृथ्वी दिवस पर एडवोकेट अश्विनी कुमार शर्मा की अपील शर्मा ने कहा कि ….आज जो ग्लोबल वार्मिंग हो रही है और जो हीट वेव को अपन सभी झेल रहे है उसके कारक और कारण हम सभी स्वयं है और इसे ठीक करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है… (दृढ़ संकल्प) आओ आज हम सभी मिल के एक प्रण ले🙏🙏 विशेष तौर से जिनके घर में AC है जितनी है उन सभी से की प्रत्येक AC के हिसाब से पौधा जरूर लगाए और उसकी पूर्ण रूप से देखभाल बड़े होने तक एक बच्चे के रूप में करे और सभी AC विक्रेताओं से मेरी विनती है कि जिसे भी आप AC विक्रय करे उसे एक पौधा भी भेंट स्वरूप साथ दे और वचन बद्ध करे कि वो इस पौधे को पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें…आओ आज से सभी एक नई शुरुआत करे और अपनी पृथ्वी को इस भयावह स्थिति से बचाए जिसके हम खुद जिम्मेदार हैं