
सरदारशहर एक्सप्रेस। पंचायती समिति सभागार में जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने समस्त विभागों के अधिकारीयों की बैठक ली। कलेक्टर ने कार्यालय में साफ सफाई, पैंडिंग फाइलों का निपटारा करने, प्राथमिकता के साथ कार्य करने, नागरिकों को बेहतर मूलभूत सेवाएं देने तथा लक्ष्य बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने औचक निरीक्षण करने और लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के भी संकेत दिये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, डीएसपी पवन भदौरिया, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, बीसीएमओ डॉ विकास सोनी,सीबीईओ अशोक पारीक, नगरपरिषद आयुक्त सक्षम गोयल, तहसीलदार दिव्या चावला,भानीपुरा तहसीलदार दर्शना इंदलिया, सीआई मदनलाल विश्नोई, प्रवर्तक निरीक्षक पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया।