
सरदारशहर एक्सप्रेस 11 जुलाई 2023। सरदारशहर मे मशुर मोनिका किनर पर लगे नकली होने का आरोप, सरदारशहर एक्सप्रेस की टीम इस मामले को गंभीरता से देखते हुए आज कोमल किनर निवासी सरदारशहर के घर सत्तू कॉलोनी पर पहुंची , कोमल किनर ने बताया कि रोहिताश पुत्र हजारीराम जाति मेघवाल, निवासी खोड़ा तहसील रावतसर, जिला हनुमानगढ़ हाल निवासी रेगर बस्ती सरदारशहर एवं इसका साथी मोंटी उर्फ प्रमोद पुत्र सन्तलाल जाति नायक जो कि अपने आपको बणिया बताता है। पिछले कुछ वर्षों से नकली किन्नर बनकर सरदारशहर कस्बे में बधाई मांगते है
और स्वयं को माली और बणिया समाज का होना बताते है। जबकि रोहिताश उर्फ नकली मोनिका किन्नर आम इंसान हैं और बाल-बच्चेदार है तथा उसका अपने गांव खोड़ा में भरापूरा परिवार है जिनकी देखरेख व पालन-पोषण के लिए रोहिताश उर्फ नकली मोनिका किन्नर बनकर रूपये ऐंठ रहे है जो कि सरासर गलत है। कोमल ने बताया कि उनका पर्दा जल्द पास होगा और मोनिका उर्फ रोहिताश को प्रशासन द्वारा पाबंद भी किया हुआ है
वह किसी के घर बधाई लेने नही जा सकता और उन दो नकली किनरो की जांच होनी चाहिए ताकि पूरे शहर को पता चले कोमल ने सभी शहर वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि अगर किसी के घर मोनिका उर्फ रोहिताश बधाई मांगने आता है तो उसकी शिकायत पुलिस को करे।