सरदारशहर एक्सप्रेस 5 मई 2023। राजस्थान की गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की कार्यान्वित को धरातल पर लगातार निगरानी पर अनिल शर्मा विधायक ने बचत राहत, बढत के स्लोगन को सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र मे सार्थक करने मे अपनी पूरी ताकत लगा रखी है जिसके परिणाम स्वरूप 1 लाख 11 हजार 800 लाभार्थी अब तक विभिन्न योजनाओं मे लाभान्वित होकर जिले मे सबसे ज्यादा पंजीकरण मे सरदार शहर अव्वल स्थान पर है!

सुबह से ही युवा विधायक ने राहत कैम्पो मे अपनी उपस्थित को दैनिक दिन चर्या का हिस्सा बना लिए है! पूरे क्षेत्र मे 24 अप्रेल से लगे सभी कैम्पो मे इनकी उपस्थिति इसी बात को इंगित कर रही है!

अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से कैम्पो मे जाकर सभी आवश्यक कार्यवाही की निगरानी करना, जो भी दिक्कत परेशानी आ रही हो तो उसका मौके पर ही निस्तारण कर अधिकारियों को निर्देशित करना, गांव के प्रत्येक व्यक्ति को राज्य सरकार की सामाजिक योजनाओं की इनकी विस्तार से जानकारी देना शामिल है

श्री शर्मा ने आज भानीपुरा तहसील मुख्यालय, मालसर पंचायत मुख्यालय तथा अंजुमन पाठशाला स्थित शहरी कैम्पो का निरीक्षण करते समय बताया कि हमारे मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत गरीब को गणेश मान कर ही सामाजिक योजनाओं को बनाते है आज उनकी बनाई गई राहत योजनायें जेसे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, 500/गेस सिलेंडर, बिजली बिलों मे 100 यूनिट की छूट, 2000 यूनिट की कृषि क्षेत्र मे छूट, 1000 यूनिट की छूट (राहत) गरीब परिवारो को खाद्य कीट, 1000/ की वृध्दावस्था पेंशन आदि योजनाए देश ही बल्कि पूरे विश्व मे अपना डंका बजा रही है!

बौखलाए विपक्ष के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं, पूरे प्रदेश मे कॉंग्रेस के प्रति लोगों मे सकारात्मक धारणा बनी हुई है! इनके साथ पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रसीद चायल, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल,ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी, जितेंद्र स्वामी,युवा किसान नेता रामलाल सारन, विजय पाल सारण जेसनसर,सहित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित सभी विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे!