
सरदारशहर एक्सप्रेस 1 जून 2023। सरदारशहर विधायक आवास पर पधारे राजस्थान सरकार के कोशल बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेन्द्र गहलोत , राजस्थान सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग वित व विकास आयोग के अध्यक्ष { राज्यमंत्री } श्री पवन गोदारा , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री देसराज मीण ने विधायक अनिल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाएं जा रहे महंगाई राहत कैंप व क्षेत्र के विकास सम्बन्धी तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर पधारे मंत्री पवन गोदारा मंत्री महेंद्र गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देसराज मीणा का शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, हरलाल बेनीवाल, मनोज सेन द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।