महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव, शहरों के संग अभियान शिविर का अवलोकन, सुनीं आमजन की समस्याएं

 

सरदारशहर एक्सप्रेस 23 मई 2023। विधायक पंडित अनिल भंवरलाल शर्मा ने गांव हरियासर घड़सोतान व शहर की सोनी धर्मशाला में वार्ड,46,49 मै आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान करते हुए कहा कि यह गारंटी कार्ड आपके पास होने का मतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपको योजना में निर्धारित लाभ देने की गारंटी दी है। यह देश और दुनिया की पहली सरकार है जो अपने लोगों को इस तरह कैंप लगाकर योजनाओं में लाभ की गारंटी दे रही है। राजस्थान सरकार ने महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का एक ही जगह समाधान करने के साथ विभिन्न योजनाओं में एक ही जगह रजिस्ट्रेशन कर लाभ लेने का अभूतपूर्व कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानते हुए एक जागरुक अभिभावक की तरह काम कर रहे हैं कि परिवार का कोई भी सदस्य अपनी तकलीफ में खुद को अकेला नहीं समझे और राज्य सरकार को अपने साथ खड़ा पाए। उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लाखों बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की तरह बेटा बनकर काम कर रहे हैं।इस दोरान वार्ड के लोगों ने कैंप में पट्टे नहीं बनने की भी शिकायत विधायक शर्मा से की। शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार कमलेश महरिया, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी , अधिशासी अधिकारी प्रमोद जांगिड़, पार्षद लाल बहादुर सेवदा, मुंशी तेली, अतिरिक्त विकास अधिकारी आनन्द शर्मा, सरपंच रामलाल मेघवाल, जयकुमार शेखावत सहित अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।