
सरदारशहर एक्सप्रेस 1 जून 2023। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय के तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र का Ho स्काउट महिपाल सिंह तंवर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक ने औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में प्रशिक्षण की सुव्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। शिविर को संख्यात्मक एवं गुणात्मक दृष्टि से उच्च स्तर का बताया। शिविर में चल रही प्रशिक्षण की गतिविधियों की सराहना की। तंवर ने बालक बालिकाओं को स्काउट गाइड गतिविधि से जुड़कर राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति अवार्ड आदि। प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट अशोक कुमार पारीक ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन विश्व का सबसे बड़ा एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
इस अवसर पर पारीक ने स्काउट गाइड को राष्ट्रीयी स्तर की गतिविधियों में सहभागिता करते हुए। अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में 120 बालक बालिकाएं प्रशिक्षण ले रहे हैं शिविर में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसमें सिलाई कार्य मेहंदी नृत्य स्पोकन इंग्लिश ब्यूटी पार्लर आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग आदि विषयों का इस अवसर पर स्थानीय संघ तारानगर के ट्रेनिंग काउंसलर सत्यनारायण स्वामी शिविर प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा प्रशिक्षक इंदुबाला वर्मा संयुक्त सचिव अरुणा शर्मा प्रशिक्षक ललिता जेदिया दिया प्रशिक्षक विनोद कुमार मीणा तरुण सोनी कौशल्या सोनी दिव्या सेन सुमन मारू पार्वती सेन आदि ने विचार व्यक्त किए। विद्यालय प्रभारी भवानी शंकर सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।