
सरदारशहर एक्सप्रेस। बुधवार कोनआदर्श पब्लिक स्कूल के प्रांगण में “बसंत पंचमी” व मातृ पितृ पूजन उत्सव हर्षाल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार दिव्या चावला ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपखंड अधिकारी हरीसिंह शेखावत ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला, बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है इस दौरान मातृ पितृ उत्सव पर बच्चों ने पूजा की थाली सजाकर माता पिता को तिलक लगाकर पुष्प मालाएं अर्पित की और माता पिता ने बच्चों को हृदय से लगाकर आशीर्वाद दिया इस अवसर पर कायरा आस्था हिमांशी रितिका अग्रवाल नव्या लाटा अनुष्का रूद्र हेमंत नरीस्मा अजिक्य दिशा योगिता रुही युवराज जयत पल्लवी हर्षवर्धन विकाश दीवित आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक डा कविता लाटा ने आए हुए अतिथि का आभार प्रकट किया।
और इस अवसर पर निकिता सैनी श्यामा शर्मा इंदु शर्मा अंबिका पूजा पारीक नीलम सोनिया वर्मा रंजना लाटा आदि उपस्थित थे। मच सचालन सुनीता सोनी ने किया।