
भाजपा ने किया प्रचार प्रसार का शुभारंभ
सरदारशहर एक्सप्रेस 24 मई 2023। भारतीय जनता पार्टी, प्रचार प्रसार विभाग द्वारा आज पार्टी कार्यकर्ताओं एवम् पार्टी के समर्थकों की गाड़ियों पर प्रचार हेतु विनियर स्टिकर लगाकर प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान का पूरे प्रदेश में एक साथ शुरुआत की गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक पींचा ने कहा कि इस बार राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, साथ ही हम सब मिलकर सरदारशहर में भी कमल खिलाने के लिए कमर कस कर तैयार रहें। कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, जिला मंत्री सुरेश वर्मा, नगर परिषद् में नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक, उप नेता प्रतिपक्ष मदन ओझा,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील मीणा, मंडल अध्यक्ष नारायण माली, प्रचार प्रसार विभाग के जिला सह संयोजक दिनेश सोनगरा, मंडल संयोजक सुरेश भाटी, हीरालाल बेनीवाल, मोहनलाल सहु, सरपंच लालनाथ सिद्ध, सरपंच परसाराम सारण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।