सरदारशहर एक्सप्रेस। शहर के ताल मैदान स्थित राजकीय अस्पताल में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा और प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने भामाशाहों के द्वारा भेंट किए पांच आक्सीजन सिलेंडर का लोकार्पण किया। इस पुण्य कार्य के प्रेरक पार्षद दीपक बैद और मोहनसिह राजपूत ने बताया कि भामाशाह रोहित दूगड़,कनक भाटी, चंद्रप्रकाश सुराणा, विकास दूगड़, लालचंद मारोठिया ने अपने बुजुर्गों की स्मृति में राजस्थान में कोरोना की आहट को देखते हुए आक्सीजन की पूर्ति हेतु 60 लीटर का एक एक सिलेंडर राजकीय अस्पताल में भेंट किया गया है। इस पर अस्पताल प्रभारी डॉ चन्द्रभान जांगीड़ ने पूर्व मंत्री रिणवा को हाॅस्पीटल में नर्सिंग स्टाफ की कमी,नाक,कान,गले आदि की बिमारियों को ठीक करने वाले उपकरणों की कमी , सफाई के लिए बजट, एंबुलेंस के लिए ड्राइवर आदि की कमी से अवगत करवाया। जिस पर पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। मंत्रिमंडल को पोर्टफोलियो दिए जाने के बाद इस संबंध में सरकार से बात कर व्यवस्थाओं को सुचारू करवाया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा भामाशाहों एवं अतिथियों का साफा, माल्यार्पण एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा , प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, पूर्व प्रधान भेंरूसिंह राजपुरोहित सत्यनारायण झाझड़ीया, डॉ निर्मल पारीक, डॉ चंद्रभान जांगिड़, दीपक बैद, मोहनसिंह राजपूत, राजूनाथ सिद्ध, रामवतार जांगीड़,जाकीर खोखर,कमल नाई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।