सरदारशहर एक्सप्रेस। आज राजस्थान के दिग्गज नेता सरदारशहर के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा की 80वीं जयंती उनके स्मृति स्थल पर समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पंडित भंवर लाल शर्मा स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में भंवर सखा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पंडित जी के सहयोगी रहे 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का विधायक अनिल शर्मा एवं उपप्रधान केशरी शर्मा ने शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर अभिनंदन एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तहसील के सभी गांवों से पंडित जी के समर्थक एवं सहयोगी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा उप प्रधान केसरी चंद शर्मा, पूर्व प्रधान मनोहरी देवी शर्मा, रामकुमार मेघवाल भीखम सिंह राठौड़, नंदलाल गोसाई, अब्दुल रशीद चायल, जितेंद्र राजवी, दुर्गाराम पारीक, पूनम चंद पारीक, रामलाल सारण, नूर मोहम्मद, फारूक व्यापारी मनफूल खान फौजी, उमरदीन सैयद, महावीर माली, निखिल शर्मा, कार्तिक शर्मा, राजेश पारीक, केसर देव कस्वां, मुकनाराम सारण, शंकर दास स्वामी, श्रवण बुकलसर, लूणनाथ बादडीया, रामलाल मेघवाल, पृथ्वी सिंह, ओमप्रकाश मेघवाल, परमेश्वर दुबे, रामप्रताप सेवदा, डूंगर राम प्रजापत, मगाराम झाझडिया, जगदीश प्रजापत,खिराज खोथ पूर्व सरपंच भावलदेसर, कल्याण सिंह शेखावत, बाबू खान सरपंच हामुसर, तुलसीराम सरपंच बिनादेसर, विद्याधर पांडिया फोगां, नानूराम दुलरासर, कालूराम तिवाड़ी, शिवनारायण रामसीसर, जगदीश खाती,सीताराम डांगी पूर्व सरपंच मालसर, बीरबल नाई, नरेंद्र नाई पार्षद, शंकरलाल पांडिया, शैतान सिंह,मांगीलाल जोशी,हरुराम नवहाल , बजरंगलाल चोटियां कँवलासर, शंभुदान खुंडिया,मांगीलाल चाहर नैयासर, शिवगभगवान जांगिड़,परमेश्वर पारीक बरजांगसर, अजीतसिंह सरपंच सावर,भगवानाराम मेघवाल नैनासर,प्रकाश पापटान, वासुदेव शर्मा, नंदलाल प्रजापत, रामचन्द्र सारण जीवनदेसर, ताराचंद सैनी, अशोक मेहरा, बुद्धाराम प्रजापत, जगदीश सिंगोदिया, सोहन सोनी, बालचंद सेवदा , बाबूखान आसलसर, रोहिताश मीना, बाबूलाल सैनी, हरिकिशन शर्मा, रामलाल मिश्र, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष पाराशर,मांगीलाल पारीक, प्रहलाद राय पांडिया, लादुराम शर्मा, कमला प्रसाद जोशी,मुरलीधर शर्मा, बदरुद्दीन ठेकेदार, बशीर खोखर, शमसुद्दीन खोखर, नवाब खान,भंवर गहलोत, मदनलाल पारीक, रामावतार नवहाल, केशुराम सारण,बनवारीलाल,पवन शर्मा, विजयपाल सारण, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पंडित जी के सहयोगी रहे लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर उनको शाब्दिक श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा कार्यक्रम के पश्चात सहभोज आयोजित में शामिल हुए इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं उनके समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत गौड़ ने किया।