
सरदारशहर एक्सप्रेस 11 जुलाई 2023। इस बार दो श्रावण होन के कारण शिव मंदिरों में धार्मिक आयोजन भी अधिक होंगे श्रावण के प्रथम सोमवार को सब्जी मंडी स्थित रघुनाथ मंदिर में गर्भ गृह में स्थित शिवालय में प्रात: पांच बजे से पूजा अर्चना करने का सिलसिला शुरु हो गया मंदिर कमेटी के पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि आचार्य पंडित मधुसूदन कौशिक के सानिध्य में होने वाले श्रावण महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालुओ ने दुध, व जलाअभिषेक किया भक्तों ने भाँग, धतूरा, आक,विलपत्र वफलों से भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की मंदिर में बम बम भोले की गूंज के साथ गुँजयमान होने लगी पूरे दिन शिवालय में शिव भक्तो द्वारा पूजा अर्चना का दौर जारी रहा।
इस अवसर पर सोमवार सांय को आशुतोष का फूलों से भव्य शृंगार किया गया देर रात्रि तक भजन कीर्तन हुआ इस मौके पर श्यामसुंदर मित्तल, अरविंद सराफ,गोविंद सराफ, प्रमोद जैसन सरिया,शंकर सराफ, विजय सिंघानिया, अमित लाटा,बाल किशन सराफ, मनोज कुमार सोनी,नंदलाल सोनी,कमल प्रजापत ,मनीष सैनी ,ध्रुव लीला, पवन कुमार लीला, सूर्य प्रकाश लड़िया ,सूर्य प्रकाश जैसन सरिया, श्रीकांत उपाध्याय, विकास चौधरी , दिपांसु जैसन सरिया ,चंद्र प्रकाश लड़िया ,दिलीप सराफ,अशोक बाय वाला गोपाल जालान ,प्रवीण भिवानिया,हेमंत अग्रवाल ,रितेश सराफ, सहित सैकड़ों शिव भक्त मौजूद थे