
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर नगरपरिषद में पार्षदों की बाड़ा बंदी से जुड़ी खबर, सभापति राजकरण चौधरी अब सैफ जॉन में नजर आ रहे हैं। अब कांग्रेस और भाजपा के पास कुल 41 पार्षदो की मिल रही है जानकारी और अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अभी भी चाहिए 1 पार्षद, भाजपा अभी भी एक पार्षद के लिए कर रही है कोशिश, कांग्रेस और भाजपा के लिए आज कत्तल की रात, आपको बता दे की राजकरण चौधरी को सभापति पद से हटाने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने 2 दिन पहले की थी पार्षदों की बाड़ा बंदी वही भाजपा को उन्ही के 2 पार्षदों ने दिखाया ठेंगा, ऐसे में अब देखना ये होगा की क्या आज भाजपा उन दो पार्षदों को लाने में कामयाब होगी या फिर सभापति राजकरण चौधरी ही रहेंगे, अब तक की माने तो राजकरण चौधरी अभी सैफ जॉन में है।