सरदारशहर एक्सप्रेस 6 मई 2023। आज स्व सेठ हुलासचंद बिहानी की स्मृति में बिहानी परिवार द्वारा GPC मेमोरियल स्कूल सरदारशहर में बिहानी परिवार द्वारा ठंडे पानी की मशीन भेंट की गई। मशीन का विधिवत् उदघाटन समाजसेवी दीपचंद बिहानी के करकमलों से किया गया।

इस अवसर पर प्रेरक ललित लखोटिया Gpc डायरेक्टर छत्रमोहन ,प्रिसिपल गीता स्वामी , उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा दीपचंद बिहानी और ललित लखोटिया जी का सम्मान और आभार प्रकट किया गया। गर्मी को देखते हुए हर वर्ष बिहानी परिवार अपना योगदान देते रहें हैं।