सरदारशहर एक्सप्रेस 24 मई 2023। सरदारशहर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर होती नजर आ रही है बिजली समस्या को लेकर कल मेलुसर पंचायत के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने विधायक पर निशाना साधते कहा कि सरदारशहर में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी साबित हो रही है अधिकारी महंगाई राहत शिवर में चले जाते है जिसके कारण जनता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। राजपुरोहित ने कहा कि जब से मेलुसर पंचायत को फोंगा जीएसएस से जोड़ा गया है। बिजली की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और नेणासर में टूटे 3 पोल को अभी तक ठीक नही करवाया है। गांवों में त्राहिमाम मचा हुआ है। बार बार अधिकारियो से निवेदन करने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जाता है। और अंत में फोन बंद कर देते है राजपुरोहित ने चेतावनी देते हुये कहा की अगर समय रहते नही चेते तो भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।