
सरदारशहर एक्सप्रेस। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने कल शाम को बिल्यु गोगाजी धाम के भगत इमीचंद की अध्यक्षता में गोगाजी मेला समिति की बैठक ली गई । जिसमे आगामी 9व 10 सितंबर को भरने वाले मेले की व्यवस्था संबंधित चर्चा की गई । इस संबंध में थानाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि मेले में पार्किंग व लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मीटिंग के बाद थानाधिकारी ने समिति सदस्यों के साथ मेला ग्राउंड और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेले में बिजली पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा और चोरी, चैन स्नैचिंग जैसी घटना न हो इसके लिए सादा वस्त्र में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे जो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखेंगे।थानाधिकारी ने वाहन चालकों को चेताया है कि जो भी वाहन चालक नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करेगा उस पर एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर समिति के हनुमान सारण, रामचंद्र स्वामी, जोगेंद्र सिंह, हमीद, सज्जनसिंह फौजी, श्रीचंद, मालाराम, कांस्टेबल अनिल कुमार, हरेंद्रपाल मौजूद रहे।