सरदारशहर एक्सप्रेस। तहसील के गांव राजास में स्व. मुकेश भादू की तृतीय पुण्यतिथि पर 15 जनवरी को आयोजित होगा रक्तदान शिविर का कार्यक्रम, रामनिवास भादू ने बताया की तृतीय पूर्णय तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में इस बार 300 + यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा है, भादू ने बताया की रक्त संग्रहण के लिए दो ब्लड बैंक आएंगी जिसमे चुरू से शेखावाटी ब्लड बैंक और बीकानेर से बिकाणा ब्लड बैंक रक्त संग्रहण करेंगी। कार्यक्रम स्थल आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( हॉस्पिटल ) राजास, सुबह 9:15 से शाम 5:15 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवयुक मंडल राजास की टीम तैयारियो में जुटी है।