
सरदारशहर एक्सप्रेस। गांव मालसर के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में सरदारशहर एग्री एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के टॉप मैनेजमेंट के निर्देशानुसार कंपनी के द्वारा विद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विद्यालय को कार्यालय कुर्सियाँ और अलमीरा भेंट की गयी । स्कूल प्रबंधन द्वारा कंपनी के इस योगदान की बहुत सराहना की गई। इस मौके पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के बारे में एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में विचार व्यक्त किये गये। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे व कंपनी की तरफ से प्लांट हेड मनीष त्यागी ,मोहम्मद साबीर, सुनील टाक, विवेक त्रिपाठी, प्रताप सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।