
सरदारशहर एक्सप्रेस 25 मई 2023। सरदारशहर में पिछले 1 साल से सड़क के किनारे बने फार्म हाउस खेतों के लोहे के गेट चोरी होने के कई मामले सामने आए थे। उपखंड क्षेत्र में करीब 40 से अधिक लोहे के गेट चोर चुरा कर ले गए थे। अब लोहे के गेटों को चुराने वाले गिरोह को बिसाऊ पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस ने सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव कलवासिया के आदिल पुत्र तयूब, सहजूसर के मोसिम पुत्र उमेद खान कायमखानी, चूरू के वार्ड 23 मदीना मस्जिद के खलील पुत्र आरिफ को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों में लोहे के गेट बिजली के तार केबल मोटर आदि की चोरियां काफी बढ़ रही थी। 10 दिन पहले सरदारशहर के 57 कृषि कनेक्शनों से बिजली की केबल तार मोटर आदि भी चोरी हुई थी। पूछताछ में इन चोरों ने सरदारशहर से 14, रतननगर से 11, रामगढ़ से 16, भालेरी टोल बूथ के पास से 8 गेट और 2 खिड़की चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने वाले इन चोरों को बिसाऊ उंटवालिया रोड पर गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिकअप भी जब्त की गई है।