जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आमजन से की सहयोग की अपील, ब्लैकआउट अभ्यास के दौरान आमजन करें निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन, घबराएं नहीं, सहयोग करें

सरदारशहर एक्सप्रेस। जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से आज, शनिवार 31 मई को शाम को जिला मुख्यालय पर कुछ क्षेत्रों में ऑपरेशन शील्ड अंतर्गत द्वितीय सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आपातकालीन परिस्थितियों के परीक्षण हेतु मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मॉकड्रिल अभ्यास के दौरान सायरन बजेगा। सायरन बजने पर आमजन निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें। सायरन की आवाज के साथ ही आमजन यथास्थिति में खड़े रहें तथा सुरक्षित स्थिति में शरण लें। किसी प्रकार का पैनिक न करें। सभी अपने घरों, दुकानों, वाहनों की लाइटें बंद करें। किसी प्रकार की टॉर्च, साइन बोर्ड आदि की रोशनी भी न करें। यदि चालू हो तो उन्हें भी बंद करें। जिला कलक्टर सुराणा ने आमजन से अपील है कि मॉकड्रिल के दौरान घबराएं नहीं।यह केवल एक पूर्वाभ्यास है। सायरन सुनकर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, भीड़ ना जुटाए और सहयोग करें।

ब्लैकआउट का भी होगा अभ्यास

उन्होंने बताया कि आज शाम को जिला मुख्यालय के कुछ क्षेत्रों में 15 मिनट का ब्लैकआउट भी किया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान तेज व अधिक समय के लिए सायरन बजेगा। ब्लैकआउट के दौरान यथास्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहें। तेज व अधिक समय के लिए सायरन की आवाज सुनाई देने पर घरों, दुकानों, संस्थानों, वाहनों की लाइटें बंद कर दें और वाहनों को सुरक्षित जगह खड़ा कर दें। ब्लैकआउट के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें। सामान्य स्थिति के लिए 15 मिनट के अंतराल के पश्चात सायरन बजेगा। कम समय व धीरे सायरन बजने पर सामान्य स्थिति में लौटें।