पहलवानों के समर्थन में आई राष्ट्रीय युवा कोंग्रेस

सरदारशहर एक्सप्रेस 2 जून 2023। भारतीय यूवा कोंग्रेस का उपखंड मुख्यालय पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए उपखंड अधिकारी के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया। यूवा कोंग्रेस के जिला महासचिव विशाल जाखड़ ने कहा की खिलाड़ियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बर्बरतापूर्वक दमन करने के साथ महिला खिलाडियों को लज्जित करने का कुकृत्य शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यूवा कोंग्रेस प्रदेश सचिव गौरव कुरील ने कहा की देश की मोदी सरकार पूरी तरह अहंकार मैं डूबी हुई है। तथा लगातार जन विरोधी फैसले कर रही है।पार्षद ताराचंद सैनी ने कहा की कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष जो एक हिस्ट्रीशीटर और अपराधी प्रकृति का व्यक्ति है। उस पर कार्यवाही करने की बजाई भारत सरकार देश के गौरव खिलाड़ियों का अपमान करने पर तुली है। इससे पूरे देश मै एक रोष एवम आक्रोश का माहोल बना हुआ है। युवा कोंग्रेस केे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ के द्वारा नारे बाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर पार्षद अशोक मेहरा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव वासुदेव शर्मा, साहिद भज्जू ठेकेदार, कयूम खान ,राजेश बजाड़, विशाल जाखड़ , नितेश बेनीवाल, विकाश तेतरवाल, जगदीश सारण, रोहित सोनी, सुनील जाखड़, निर्मल मेहरा, विकाश चौधरी, दिनेश स्वामी, शंकर जाखड, पांचीलाल मेघवाल, संदीप कड़वासरा, अल्ताफ खान, सुनील बिजवाड़िया, तेली , नरेश जाखड़, विनय सैन, सलीम, राकेश गोदारा, सुभाष सुथार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।