सरदारशहर एक्सप्रेस 10 जुलाई 2023। तहसील के गांव पुनुसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 16 रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर आज स्कूल के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी रिक्त पदों को भरने की मांग की। गांव के सांवरमल डूडी और तिलोकचंद बरोड़ ने बताया कि स्कूल में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कई बार एसडीएम,सीबीईओ सहित अन्य अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।
जिसके कारण मजबूर होकर स्कूल के गेट के आगे तालाबंदी करते हुए आंदोलन करने का कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक 329 विघार्थियों का नामांकन है। जबकि स्कूल में 22 अध्यपकों के पद स्वीकृत है। 16 शिक्षकों के रिक्त पद है चल रहे है। गौरतलब है कि प्रधानाचार्य के अतिरिक्त अन्य सभी शिक्षक तृतीय श्रेणी के है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए तीन दिनों में रिक्त पदों को नहीं भरा तो सरदारशहर एसडीएम कार्यालय के आगे मेगा-हाईवे पर जाम लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार शिक्षा को बढावा देने का दावा कर रही है। दूसरी तरफ स्कूलों स्टाफ नहीं होने से पढाई नहीं हो पाती है। इस मौके पर एडवोकेट सुखराम बाना,कॉमरेड सांवरमल डूडी,राजूराम डूडी,देवीलाल डूडी,बिजू बरोड़ तिलोक बरोड़,जीवणराम डूडी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।