
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर अंचल में सर्दी का सितम जारी, लगातार आ रहे घने कोहरे से हो रहे हैं यातायात बाधित, कोहरे के कारण रेंग रेंग कर चल रहे हैं वाहन, पाले ने बढ़ाई ठंड लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा, तेजपाल पारीक राणासर बीकान ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार गिर रही ओस किसानों के लिए चना, सरसो में लाभदायक है। पारीक ने बताया की अगर हवा ना चले तो भला है अगर समय पर बारिश होती है तो इस बार जमाना भी अच्छा होने की संभावना है। कृषि विभाग ने सरसो की फसल को चेंपा रोग से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कि है